हाथरस गैंगरेप: गंजख्वाजा में नौजवानों ने कैंडल मार्च निकाला

हाथरस गैंगरेप: गंजख्वाजा में नौजवानों ने कैंडल मार्च निकाला


कैंडिल जलाकर शोक संवेदना व्यक्त करते युवक

चन्दौली। हाथरस में कुछ विकृत मानसिकता के असामाजिक लोगों द्वारा कुमारी मनीषा बाल्मीकि नामक लड़की का बलात्कार करके निर्मम तरीके से हत्या का प्रयास किया गया। उसकी इलाज के दौरान दिल्ली में मृत्यु हो गयी। इसके विरोध में शुक्रवार को  निकालकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

 वहीं सरकार से दोषी लोगों को फांसी देने की मांग की गई। निर्भया कांड में देश की जनता की मांग पर संवैधानिक रूप से दोषियों को फांसी दी गई थी।

 मनीषा अत्याचार प्रकरण में भी देश की जनता चाहती है कि दोषियों को फांसी के साथ है, परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।

कैंडिल मार्च निकालते युवक

इस मौके पर अभिषेक मेहता, राजू राव, धर्मेंद्र भारती, अमन राज, विशाल, पंकज गौतम ,गोलू मेहता ,सूरज कुमार ,सोनू गौतम ,आकाश राम, रामअवतार, प्रीतम बाबू, अद्विक सिंह, संजीव रंजन, दीपू ,हिमांशु, अखिलेश, सुभाष शैलेंद्र आदि मौजूद रहे।