जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में युवक को गोली मारी

जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में युवक को गोली मारी

●Chandauli News In Hindi

अलीनगर सरेसर में जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में अवैध असलहा से युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। यह मामला शनिवार की रात तकरीबन 12 बजे का है। 

फोटो: सोशल मीडिया

●Purvanchal News Print

●Edited By -Ravindra Yadav

चंदौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के अपयार्ड रेलवे कॉलोनी सरेसर में जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में अवैध असलहा से युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। यह मामला बीती रात तकरीबन 12 बजे का है। रात्रि में ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया और जांच में जुट गई है।

अलीनगर थाना क्षेत्र के आप यार्ड रेलवे कॉलोनी सरेसर में आरोप है कि शनिवार की देर रात जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में बबलू ने अवैध असलहे से जीतू पासवान 22 वर्ष को गोली मार कर घायल कर दिया। 

घायल अवस्था में इलाज के लिए उसे रेलवे लोको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इधर,  पुलिस आरोपी को धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।