●बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
![]() |
रोड शो करते हुए बसपा प्रत्याशी |
Purvanchal News Print
Edited-संजय मल्होत्रा
कैमूर (भभुआ)। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी और प्रचार-प्रसार आज सोमवार को देर शाम थम जाएगा। इसको लेकर कैमूर विधानसभा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा ने जबरदस्त रोड शो किया। उनके समर्थन में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
बसपा कैमूर महासचिव युवा कद्दावर नेता राम रेखा राम ने लक्ष्मण रेखा को पार कर अपने नाम का रामरेखा खींच दिया है।
जिसके चलते जदयू भाजपा को राम रेखा पार करना मुश्किल हो गया है। बसपा के युवा नेता ने अपने युवा प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा के रोड शो में गठबंधन का वोट एक जगह पर गोलबंद करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने विरोधियों को कड़े शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि जो लोग दलितों का वोट बिकने का दावा करते हैं, वह लोग अपने वोट को बचाने का प्रयास करें ।
हमारे वोटरों को गुमराह करने की जरूरत नहीं है और रामरेखा ने यह भी कहा कि बहुजन समाज का वोट बिकाऊ नहीं है बल्कि टिकाऊ है।
बसपा रालोसपा एवं एआईएमआई एम पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी का बढ़ते हुए जनाधार को देखते हुए एनडीए के प्रत्याशियों में घबराहट पैदा हो गई है।
इसलिए वे तरह-तरह का पोपगंडा हवा उड़ा रहे हैं। बसपा के जिला महासचिव राम रेखा राम ने भाजपा जदयू के लिए अपने नाम का रामरेखा की लकीर खींच डाली है।
जिसको पार करना इस बार मुश्किल नजर आ रहा है। सचिव ने बहुजन समाज के जनसैलाब को एकजुट कर भारी से भारी संख्या में रोड शो निकालते हुए यह साबित कर दिया कि आने वाले कल का बादशाह वीरेंद्र कुशवाहा होंगे, दूसरा कोई नहीं होगा।
रोड शो में रमेश सिंह, राम नगीना सिंह, जिला अध्यक्ष राम इकबाल राम, धर्मेंद्र सिंह, अमर सिंह कुशवाहा, अकबर फारूखी, खुर्शीद, अकरम, अली हसन, मुस्तफा अली राही आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।