रामगढ़ विधानसभा से बसपा प्रत्याशी अंबिका यादव ने किया नामांकन

रामगढ़ विधानसभा से बसपा प्रत्याशी अंबिका यादव ने किया नामांकन

दुर्गावती (कैमूर )। बिहार के कैमूर जिले में पहले चरण के 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर रामगढ़ विधानसभा-203 बसपा प्रत्याशी अंबिका यादव एवं निर्दल प्रत्याशी सुधाकर तिवारी ने सोमवार को मोहनिया अनुमंडल में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। कैमूर जिला में बसपा के दो प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा एवं चैनपुर विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 


  अंबिका यादव के नामांकन कराने पहुंचे साथ में पिंटू यादव, छोटेलाल राम, राम अवतार राम, शिव वचन राम, संतराम डॉक्टर, गुलाब राम आदि काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। लेकिन शासन- प्रशासन के लोगों ने नामांकन परिसर में सिर्फ पांच लोगों को ही अंदर जाने का इंट्री दिया। जिसके बाद इनके काफिला के लोग बाहर ही घंटों खड़े रहे । 


बता दें कि अंबिका यादव ने अपने गांव दुर्गावती बिछिया से जब नामांकन के लिए निकले तो उनके पीछे जनता का हुजूम टूट पड़ा। अंबिका यादव को अपने जनता के हुजूम को काफी समझा-बुझाकर रोका गया। हालांकि उसके बावजूद भी बसपा कार्यकर्ता के लोग मोहनिया नामांकन प्रांगण के बाहर भीड़ इकट्ठा कर ही दिए नामांकन होने के बाद वापसी में पहुंचे दुर्गावती और बिछिया में अंबिका यादव ने जनता को संबोधन करते हुए विकास करने का वादा और आश्वासन दिया। जहां बसपा के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर माला से अंबिका यादव का स्वागत किया गया।