हाथरस में गुड़िया के पीड़ित परिवार से मिलकर लौटते समय पुलिस के सामने ही शरारती तत्वों ने आप पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में शामिल सांसद संजय सिंह व अन्य पर स्याही फेंक दी गई। आरोप है कि उन पर हमला का प्रयास किया गया।
●संजय सिंह ने कहा- गुड़िया का परिवार डरा व सहमा हुआ है, सीबीआई जांच सिटिंग जजों की देखरेख में हो।●Purvanchal News Print
हाथरस/ लखनऊ। आप पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्य सभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सअन्य नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दल सोमवार को हाथरस पहुंचा। वहां पहुंचते ही पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल दल को पीड़ित परिवार से मिलने से रोकने की कोशिश की मगर वे नहीं मानें। जब वह वापस लौट रहे थे तब कुछ लोगों ने उनके ऊपर स्याही फेंक दिया। यह सब पुलिस के सामने हुआ।
इसके पूर्व काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने पांच लोगों को बिटिया के परिवार से मिलने की इजाजत दिया।
आप पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गुड़िया के परिवार से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिया कि आप पार्टी इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।
बाद में श्री सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गुड़िया का परिवार डरा व सहमा हुआ महसूस कर रहा है। दुःख के समय पूरी तरह से हम परिवार के साथ खड़े हैं। गुड़िया के लिए न्याय की यह लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने इस घटना को पूरी तरह से दबाने की कोशिश की है। यह किसी साजिश की ओर इशारा करता है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच सीटिंग जजों की देखरेख में कराने की मांग उठाई है
जब पत्रकारों ने पूछा कि योगी सरकार कर रही है कि यहां दंगा फैलाने की साजिश की जा रही है। तब उनका कहना था कि यह कितना शर्मनाक बात है कि जिसका खुद दंगों का रिकार्ड रहा हो। वह इस तरह का आरोप लगा रहा है। आप नेता श्री सिंह ने यह ट्वीट करके भी सारी जानकारी दी है।