![]() |
रविदासिया धर्म संगठन की बैठक |
ताकि बिहार का सर्वागीण विकास हो सके। बिहार में बैसाखी के सहारे सरकार चल रही है जहां कोई भी विकास जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा है।
बल्कि बिहार को बर्बाद करने का काम एवं भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी तथा किसानों की हत्या महिलाओं का बलात्कार दलितों का उत्पीड़न शोषण चरम सीमा पर देखा जा रहा है। जहां बिहार चौपट ही नहीं बल्कि बिहार में जंगलराज कायम दिख रहा है।
बसपा गठबंधन की सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार का विकास होगा। उत्तर प्रदेश में बहन जी के शासनकाल में 70 यूनिवर्सिटी खोले गए थे और मेडिकल कॉलेज खोले गए थे नोएडा में ग्रेटर नोएडा बनाया गया और बहन के शासनकाल में अपराध मुक्त भयमुक्त एवं विकास युक्त सरकार माननीय बहन ने चला कर दिखा दिया और किसी प्रकार का दंगा भ्रष्टाचार नहीं हुआ बहन जी ने सुरक्षित सरकार चलाने का काम किया।
जिसकी चर्चाएं विदेशों में की जाती है कि उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाने वाली मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी हैं हमारे गुरु संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी ने कहा है कि ऐसा चाहूं राज मै जहां मिले सबन को अन्य छोट बड़ सब सम्म बसें , रविदास रहे प्रसन्न , इनका प्रेरणा लेकर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान में जो राजसत्ता की बात लिखा है,
जो आज हमारे ही समाज में कुछ ऐसे दलाल हैं जो ब्राह्मणवादी आर एस एस के मेल में आकर अपने हकों को समाप्त करने का काम कर रहे हैं।
ऐसे चाटुकार दलालों से भी होशियार रहने की जरूरत है बहुजन समाज पार्टी में आस्था एवं विश्वास रखते हुए आप सभी बिहार वासियों से आग्रह है कि अपना कीमती वोट बसपा गठबंधन को देकर अपने बिहार का भविष्य गड़े । ताकि आपका परिवार आगे बढ़े।
बिहार के 38 जिला के अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के पदाधिकारी ग्राम पंचायत प्रखंड जिला एवं प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन रविदास के तरफ से दिशा निर्देश दिया जाता है कि आप सभी लोग एक पैर पर खड़ा होकर बसपा बिहार गठबंधन की सरकार बनाने में अपना पूरी ताकत झोंक दें ताकि बिहार में बहार आ जाए।
source-संजय मल्होत्रा