अस्पताल की जमीन पर अवैध कब्जा, भड़के ग्रामीण

अस्पताल की जमीन पर अवैध कब्जा, भड़के ग्रामीण


सांकेतिक फोटो 

चन्दौली
। सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर मंगलवार को ग्रामीण लामबंद हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।

सदर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर गांव का ही एक दबंग व्यक्ति सोमवार की देर रात अवैध रूप से कब जा कर रहा था। 

इसकी जानकारी ग्रामीणों को मंगलवार को सुबह होते ही हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अवैध कब्ज़ा हटवाकर शांति व्यवस्था कायम रखने का काम किया। 

चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल की जमीन पर अवैध रूप से गांव का एक व्यक्ति कब्जा कर रहा था। जिसको पुलिस ने तत्काल हटवा कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया।