सामंती ताकतों को हराने को एकजुट हों दलित-पिछड़ा- सौरभ पासवान

सामंती ताकतों को हराने को एकजुट हों दलित-पिछड़ा- सौरभ पासवान

 

खजुरा पंचायत मुखिया

मुखिया ने विधायक पर साधा निशाना कहा विकास के सभी दावे फेल

दुर्गावती ( कैमूर )।  बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर चढ़कर बोल रहा है, जहां नेता एक-दूसरे का कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दुर्गावती क्षेत्र के खजुरा पंचायत मुखिया सौरभ पासवान ने बताया कि दुर्गावती हाटा रोड से सरियाव बिंद टोला मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत बनाने के लिए विधायक अशोक कुमार सिंह के द्वारा उक्त सड़क पर नारियल फोड़कर ढोंग रचा गया था।

 यही नहीं बल्कि सड़क का निर्माण कराने का बोर्ड सड़क किनारे लगा दिया गया है मगर उस सड़क पर आज तक कोई काम नहीं किया गया है।

 सड़क जर्जर पड़ी हुई है, उसके बावजूद निर्माण कार्य समाप्ति का बोर्ड लगाकर सभी पैसों की निकासी कर ली गई है और सड़क अभी तक नहीं बन पाया है।

 यह जनता को गुमराह कर ठगी किया जा रहा है यही नहीं बीजेपी के सरकार में गरीबों का शोषण जुल्म अत्याचार चरम सीमा पर किया गया है जिसका जीता जागता उदाहरण कैमूर जिला के रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ौरा निवासी शशि कला हत्याकांड हैं। 

जिसमें एक भी बीजेपी के विधायक पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं गया था। बीजेपी के नीतियों को जनता भली-भांति देख रही है। दलित विरोधी नीतीश सरकार और केंद्र सरकार की दोहरी नीति से बिहार राज्य ही नहीं बल्कि पूरा देश त्राहिमाम- त्राहिमाम कर रहा है।

 डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। स्वास्थ्य शिक्षा बेरोजगारी पर कोई कार्य नहीं किया गया है।

रामगढ़ विधानसभा की बात करें तो यहां के विधायक अशोक सिंह का रोल ठीक नहीं रहा।  कुछ लोग दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा अल्पसंख्यकों को आपस में लड़ाने का काम करते हैं और बात करते हैं समाजवाद की।

सामंतवाद क्या जाने समाजवाद की हाल । यहां भाजपा और राजद दोनों नेता सामंतवादी हैं।राजद और भाजपा दोनों गरीबों की पार्टी नहीं है और उन्होंने कहा कि इस घटिया सरकार ने स्वर्गीय रामविलास पासवान को जब चाहा यूज़ किया और आज मरने के बाद उनके बेटे चिराग पासवान पर छींटाकशी कर रहे हैं।

 डबल इंजन के सरकार को यह पता होना चाहिए कि ऊपर भगवान नीचे पासवान बीच में सामंत वादियों की बढ़ती तादाद के ऊपर भारी रामविलास पासवान थे, जो हम सबका अभिभावक थे और हैं। 

जिस तरह से डबल इंजन का सरकार चिराग पासवान पर तंज कस रहा है इसलिए हम सभी दलित मुस्लिम समाज भाइयों बहनों को एक होकर नीतीश व भाजपा के प्रत्याशी का जमकर विरोध करना है और उन सबको वोट नहीं देना है रामगढ़ विधानसभा के सभी मतदाता मालिकों से अपील है कि राजद भाजपा का पुरजोर विरोध करें। 

और बसपा के प्रत्याशी अंबिका यादव को हाथी चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने का काम करें ताकि पूंजीवादियों की पार्टी भाजपा जिसका नेता सामंतवादी विचारधारा के प्रत्याशी को परास्त किया जा सके।