![]() |
कोटा से मिला चावल |
दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सावठ के ग्राम दहियाव प्राथमिक विद्यालय पर सरकार के आदेशा अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरिता कुमारी पांडे एवं विद्यालय के समक्ष उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बच्चों के मध्याह्न भोजन का राशन प्रति छात्र 4 किलो 800 ग्राम के हिसाब से वितरण किया गया।
बता दें कि कोरोना महामारी में सरकार के आदेशा अनुसार सभी स्कूल कॉलेज बंद है। जिसमें पठन-पाठन का कार्य पूरी तरह बाधित रहा और आज भी बंद है।
वैसी स्थिति में बच्चों के मध्यान भोजन की जो योजना सरकार चला रही थी उसका लाभ बच्चों को नहीं मिल रहा था। लेकिन सरकार के निर्णय के अनुसार शुक्रवार को सरकार के आदेश का पालन करते हुए प्रधाना अध्यापिका ने बच्चों के गार्जियन को बुलाकर विद्यालय परिसर में बच्चों के हक का मध्यान भोजन का चावल निर्धारित मात्रा के अनुसार बांटा।
जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सतीश कुमार चौबे राम प्रवेश सिंह यादव तरन्नुम फारुकी आशा कुमारी मध्यान भोजन बनाने वाली रसोईया पूनम देवी ललिता देवी सभी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा