गिरफ्तार लालू यादव
दुर्गावती (कैमूर )। ट्रक लूट कांड में फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। दुर्गावती थाना कांड संख्या 129/20 का अभियुक्त विकास कुमार यादव उर्फ लालू यादव पिता तेज बहादुर यादव उर्फ तेजू यादव ग्राम छांवो थाना दुर्गावती जिला कैमूर निवासी 5 महीनों से फरार चल रहा था। कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने-अपने अपराध स्वीकार किए थे।
और दिए बयान के मुख्य भूमिका होने की बात स्वीकार की गई थी। उसके बाद लालू यादव के विरुद्ध थाना दुर्गावती से उनके घर पर इश्तेहार तमिला भी कराया जा चुका है। जिसके बाद 5 महीना से फरार चल रहा है। अभियुक्त को विधानसभा चुनाव को लेकर फरार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में दुर्गावती थाना अध्यक्ष के द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया है।
दुर्गावती क्षेत्र अंतर्गत छावो गांव में जाने वाली सड़क किनारे कनोडिया सीमेंट कंपनी से ट्रक द्वारा माल ले जाया जा रहा था कि रात्रि में घात लगाए कुछ अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर Nh2 से ग्राम छावो जाने वाली सड़क पर ट्रक के आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर उनके साथ मारपीट करते हुए उनका पर्स मोबाइल एवं 13 हजार नगद रुपए की लूट किया था।
अनुसंधान के क्रम में लूटे गए मोबाइल रुपया पर्स आधार कार्ड आदि बरामद कर लिए गए थे और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर लिया गया था लेकिन मुख्य अभियुक्त लालू यादव फरार चल रहा था जिसको पुलिस को काफी दिनों से तलाश था।
source-संजय मल्होत्रा