माले ने लगाया चकरघट्टा थानाध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप, मांगों को ले सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

माले ने लगाया चकरघट्टा थानाध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप, मांगों को ले सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

धरना पर बैठे माले कार्यकर्तागण

नौगढ़/चन्दौली। थानाध्यक्ष चकरघट्टा द्वारा गरीबों का उत्पीड़न, 
माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा लॉकडाउन के बाद जबरदस्ती वसूली किए जाने आदि मांगों को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया तथा मांग पत्र को उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता को सौंपा।

 मांग पत्र में तहसील नौगढ़ के बजरडीहा , बरवाडीह , तिवारीपुर, पिपराही, शमशेरपुर, सेमरा बाघी देवदत्तपुर सहित तमाम गांवों में उत्कर्ष, कैशफार, आशीर्वाद, प्रयत्न जैसी तमाम माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा किस्तों का जबरदस्ती किए जा रहे वसूली पर 31 मार्च 2021 तक रोक लगाने, तमाम गांवों में पात्र गरीब परिवारों को आवास व शौचालय दिए जाने, थानाध्यक्ष चकरघट्टा के मनमाने तरीके से गरीब लोगों को उत्पीड़न कर फर्जी मुकदमे में फंसाने पर रोक लगाने की मांग किया। सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत रोजगार दिए जाने का अनुरोध किया । 

इस दौरान खेत मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष राम कृत कोल, महिला संगठन के अध्यक्ष मुन्नी कोल, फूलगेन यादव, पतालू गोड़, बहादुर, मारुति , कनक देवी,  कलावती यादव, फुलवंती, पन्ना देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Source-अशोक कुमार जायसवाल