कैमूर : मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे पांच तस्कर गिरफ्तार

कैमूर : मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे पांच तस्कर गिरफ्तार

मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार तस्कर

कैमूर /भभुआ ।
इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कैमूर जिले में गांजा तस्करी एवं अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

 जहां आए दिन मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पकड़े जा रहे हैं। खबर है कि सत्येंद्र कुमार सिंह पिता राम कुंवर सिंह ग्राम बरेज थाना मोहनिया निवासी के पास से 100 ग्राम गांजा एवं 12090 रुपए नगद दो मोबाइल तथा इम्तियाज खान पिता स्वर्गीय तवरेज खान के पास से 18 पुड़िया गांजा समेत एक मोबाइल  पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त इम्तियाज खान मोहनिया ने पूर्व में भी जेल जा चुका है। श्रीनिवास यादव पिता रामदुलार यादव के घर से 5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ व रामसेवक यादव पिता चंद्रिका यादव के घर से 1 किलो 500 गांजा बरामद हुआ है।

 दोनों ग्राम दिघरा थाना अधौरा निवासी एवं दिनेश शर्मा पिता गंगा सागर शर्मा थाना मोकरी जिला भभुआ निवासी शामिल हैं। इनके पास से 6 किलो गांजा बरामद हुआ है। 

पकड़े गए सभी तस्करों का पुलिस ने मेडिकल जांच कराते हुए भभुआ जेल भेज दिया गया है। 

source-संजय मल्होत्रा