सांकेतिक फोटो
मोहनियां (कैमूर )। थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में अपने घर के अंदर शराब पी रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहनिया मल्लाह टोली वार्ड नंबर 5 के निवासी बांके बिहारी शर्मा पिता स्वर्गीय राम कुमार शर्मा बताया जा रहा है। जो अपने घर के अंदर शराब पीकर हंगामा कर रहा था कि अचानक घर के ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मोहनिया पुलिस ने देर न करते हुए वार्ड नंबर 5 में उसके घर पहुंच कर शराब समेत शराबी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई और मेडिकल जांच कराने के बाद डॉक्टरों ने शराब पीने की पुष्टि की है।
आगे की कार्रवाई करते हुए उक्त शराबी को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठता है यह कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी होने के बाद भी यूपी से 30 किलोमीटर की दूरी पर मोहनिया थाना के आसपास शराब कैसे पहुंच जा रहा है, यह गंभीर विषय है।