बड़ौदा यूपी बैंक के रीजनल मैनेजर ने ऑटो की चाबी ग्राहकों को देकर मुद्रा योजना से किया लाभान्वित

बड़ौदा यूपी बैंक के रीजनल मैनेजर ने ऑटो की चाबी ग्राहकों को देकर मुद्रा योजना से किया लाभान्वित

लाभार्थी को गाड़ी की चाभी सौंपते बैंक के रीजनल मैनेजर

अलीनगर/ चन्दौली। सरकार के चलाए गए मुद्रा लोन के तहत लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से बड़ौदा यूपी बैंक के रीजनल मैनेजर प्रमोद कुमार सिंह समारोह पूर्वक केजीएन ऑटो थ्री व्हीलर के प्रांगण में बैक्सी ऑटो की चाबी ग्राहकों को देख कर इनको रोजगार से जोड़ने का काम किया।

इन्होंने कहा कि शासन स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को मुद्रा लोन के तहत रोजगार देने का काम लोगों द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत अतुल ऑटो थ्री व्हीलर के प्रांगण में कॉन्टिनेंटल इंजन प्राइवेट लिमिटेड के वैक्सी थ्री व्हीलर के ग्राहकों को चाबी देकर रोजगार से जोड़ने का काम किया।

 इस मौके पर ऑथोरिटी डीलर केजीएन ऑटो के प्रोपराइटर शमशाद अहमद ने कहा कि बैंक के माध्यम से लोगों को रोजगार मिल रहा है ,जो सराहनीय कदम है।

इस मौके पर बैंक के काली महाल शाखा प्रबंधक विजय नारायण, कंपनी के सेल्स ऑफिसर किशन यादव ,सर्विस इंजीनियर अखिलेश राय ,अशफाक अंसारी, फरीद, फिरोज, शिवानंद यादव ,अजय चौहान, अशोक चौहान, दिलशाद अहमद,  शमशेर अहमद आदि लोग मौजूद रहे। 

source: रविन्द्र यादव