गैंगेस्टर अभियुक्त का पुलिस ने टाटा मैजिक गाड़ी किया जब्त

गैंगेस्टर अभियुक्त का पुलिस ने टाटा मैजिक गाड़ी किया जब्त

●Chandauli News In Hindi

सांकेतिक फोटो
डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर पुलिस ने ककरैत गांव निवासी गैंगेस्टर दधिबल मल्लाह का टाटा मैजिक को कब्जे में ले लिया।
तीन महीने के भीतर न्यायालय में पक्ष रख, ले सकते हैं गाड़ी

●Purvanchal News Print

Edited By-Ravindra Yadav

कंदवा/चन्दौली। स्थानीय कन्दवा पुलिस ने गुरुवार को डीएम के नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर ककरैत गांव निवासी गैंगेस्टर दधिबल मल्लाह का टाटा मैजिक को कब्जे में ले लिया।मौके पर परिजन पुलिस को घेरकर हो हल्ला मचाने लगे।

इस पर कन्दवा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने परिजनों को तीन माह के अंदर न्यायालय में अपना पक्ष रखकर मैजिक को लेने का आश्वासन देकर शांत कराया।

ककरैत गांव निवासी पशु तस्कर दधिबल मल्लाह गैंगस्टर का आरोपी इस समय जेल में बंद है।उक्त मामले में डीएम नवनीत सिंह चहल ने गैंगेस्टर के आरोपी पर पांच लाख अस्सी हजार रुपए की संपत्ति को जब्त करने का निर्देश दिया था।

कन्दवा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा गुरुवार की सुबह हमराहियों संग ककरैत गांव पहुंचकर गैंगेस्टर के आरोपी का टाटा मैजिक को जब्त कर लिया।