जनार्दन रविदास का यूपी- बिहार बॉर्डर पर हुआ भव्य स्वागत

जनार्दन रविदास का यूपी- बिहार बॉर्डर पर हुआ भव्य स्वागत


Hindi News/ बिहार

अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह छः राज्यों के प्रभारी जनार्दन रविदास ने पटना से यहां पहुंचने पर यूपी-बिहार बॉर्डर सीमा सरहद खजुरा में भव्य स्वागत किया गया।

जनार्दन रविदास का स्वागत करते हुए समर्थक

दुर्गावती (कैमूर)। अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह छः राज्यों के प्रभारी जनार्दन रविदास ने पटना से चलकर यूपी-बिहार बॉर्डर सीमा सरहद खजुरा गांव के समीप पहुंचे, जहां सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। 

जानकारी के मुताबिक बता दें कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष अपने पूरे परिवार समेत अपने निजी गाड़ी द्वारा पटना से वाराणसी में सीर गोवर्धनपुर करहिया में भारत के प्रथम धाम संत गुरु रविदास महाराज के दर्शन करने हेतु निकले थे।

  ज्योहीं उनके आने की भनक समर्थकों को लगते ही यूपी-बिहार बॉर्डर पर जमावड़ा हो गया और कई पंचायत के लोगों ने इकट्ठा होकर पुष्पहार से जमकर स्वागत किया।

 और वही जय गुरुदेव धन गुरुदेव का जोरदार नारा लगाया गया। जहां जनार्दन रविदास ने गाड़ी से नीचे उतरकर सभी समर्थकों को आशीर्वाद दिए और कैमूर जिला में रविदासिया धर्म संगठन को 'घर चलो अभियान' के तहत जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का दिशा निर्देश दिया और कहा कि जब तक हमारा संगठन एक- एक घरों तक नहीं पहुंच जाता है तब तक हम चैन की नींद नहीं सोएंगे।

 कहा कि कैमूर जिला में बिहार विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है संगठन के सभी पदाधिकारी संगठन को मजबूत करने में लग जाए। 

रिपोर्ट-संजय मलहोत्रा