इलाज कराते हुए घायल बाइक सवार
सकलडीहा। नई बाजार क्षेत्र के सकलडीहा रेलवे स्टेशन -अमड़ा मार्ग पर स्थित पीथापुर गांव के समीप मोड़ पर एक भीषण हादसा हो गया जहां दो लोग गंभीर रूप से घायल हो जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
यह दुर्घटना तुलसी आश्रम के पास हुआ, जहां महरौरा गांव निवासी बबलू राय (35 वर्ष) एवं कन्हैया राय( 37 वर्ष ) की तेज रफ्तार बाइक से गिरकर चोटिल हो गए। घटना के बात मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों द्वारा उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गंभीर होता देख निजी चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहां हालत स्थिर बतायी जा रही है।
रिपोर्ट-सेनापति कुमार मौर्य