किसान विरोधी कृषि कानून बनाकर किसानों के हक को छीन रही है भाजपा सरकार

किसान विरोधी कृषि कानून बनाकर किसानों के हक को छीन रही है भाजपा सरकार

 Chandauli News In Hindi

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी कृषि कानून बनाकर किसानों के हक को छीन रही है। 

हाई लाइट्स:

राजनीतिक सत्ता के संरक्षण में अपराध पल रहा है, यहां अपराधियों या तो पूंजीपतियों को मजबूत करने में जुटी है

किसान एकजुटता दिखाएं तो सरकार हिलने लगती है

भाजपा झूठे वादे और हिंदू मुस्लिम का मुद्दा उठाकर जनता को बरगलाने में हमेशा कामयाब रही

किसानों के बीच सपा नेता रामकिशुन यादव

Purvanchal News Print

चंदौली। किसानों की बैठक में समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी कृषि कानून बनाकर किसानों के हक को छीन रही है। 

यह सरकार निजीकरण कर बेरोजगारी बढ़ाने में जुटी हुई है। सत्ता के संरक्षण में अपराध पल रहा है। अपराधियों या तो पूंजीपतियों को मजबूत करने में जुटी है।

 रविवार को पूर्व सांसद रामकिशुन यादव जनपद के ताराजीवनपुर में आयोजित किसान पंचायत में आगे कहा कि छोटे-छोटे किसान अपनी खेती को ही अपना पूंजी समझते थे। लेकिन उनके हक पर भी डाका डाल कर पूंजीपतियों के हाथों उनकी जमीन को सौंपने के लिए काला कानून बनाया गया है। किसान एकजुटता दिखाएं तो सरकार हिलने लगती है।

 लोगों को जाति धर्म के टुकड़ों में बांटकर अपने मंसूबे पर सरकार कामयाब हो जाती है। किसानों के दुगुने आय के बजाय उनकी जमीन पर ही नजर डाल दी है।

 यही नहीं अपराध इस कदर बढ़ा है कि सीओ और एसडीएम के सामने ही अपराधी आम आदमी को मौत के घाट उतार रहे हैं। उसे भी सत्ता पक्ष के विधायक बचाने में जुटे हैं। 

किसानों को समझाते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन यादव

इसका ताजा उदाहरण बलिया कांड है, जो सबके सामने जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। यह सरकार इसके साथ ही संस्थाओं को प्राइवेट कर बेरोजगारों की फौज खड़ा सरकार कर रही है।

 भाजपा झूठे वादे और हिंदू मुस्लिम का मुद्दा उठाकर जनता को बरगलाने में हमेशा कामयाब रही है। जब-जब चुनाव आता है हिंदू मुस्लिम पाकिस्तान का मुद्दा सुर्खियों में रहता है। 

इस मौके पर किसान नेता केदार यादव ,बिजेंद्र यादव, सारनाथ सिंह, रामनिवास मिश्रा, दामोदर मिश्रा ,कौशल मिश्रा, डॉक्टर स्वामीनाथ ,बरफू मास्टर,संकट्ठा प्रधान, श्रवण यादव, अरुण श्रीवास्तव ,कुंज बिहारी सिंह, उमाशंकर यादव, भरत प्रधान ,अफ्रीका प्रधान, गोपाल चौहान ,अनिल चौहान, राजकुमार पप्पू ,चंद्रशेखर सिंह, ऐनु अंसारी, राधे गोंड,अरुण श्रीवास्तव, राजकुमार पासवान ,गुलाब यादव, वीरेंद्र कुमार, सियाराम, रामविलास यादव, जगदीश, रविशंकर यादव , लक्ष्मी गायक, असलम सहित तमाम किसान मौजूद रहे। 

रिपोर्ट- भूपेंद्र कुमार