गांजा तस्कर को गिरप्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

गांजा तस्कर को गिरप्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

 गांजा तस्कर व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

धीना/चन्दौली। थाना क्षेत्र के भैंसउर नहर पुलिया के समीप पुलिस ने रविवार की सुबह लगभग सात बजे गांजा बेचते समय अभिषेक उपाध्याय उर्फ प्रद्युम्न को गिरप्तार कर लिया।

मौके पर गांजा, नगदी व चीलम बरामद कर कागजी कार्रवाही कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने व तस्करों पर कार्रवाही का निर्देश दिया है।रविवार की सुबह लगभग सात बजे भैंसउर नहर पुलिया के समीप गांजा बिक्री की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक राजनारायण पांडेय, दुर्गादत्त यादव, कांस्टेबल सन्तोष यादव, संकीत कुमार के साथ पहुंचकर गांजा तस्कर को गिरप्तार कर लिया।मौके पर झोले में बिक्री करते तीन किलो दो सौ दस ग्राम गांजा, चार हजार नौ सौ बीस रुपए व 22 चीलम बरामद किया किया गया।