एसपी ने चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

एसपी ने चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल

धीना/चन्दौली।
थाना क्षेत्र के महुंजी गांव निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष बिंदेश्वरी मल्लाह व उनके पुत्र विकास मल्लाह को जमीनी विवाद में चौकी पर मारना पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया।

भाजपाइयों ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी, इस मामले में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने महुंजी चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियो में हड़कंप मच गया।

महुंजी गांव निवासी बिंदेश्वरी मल्लाह भाजपा के बूथ अध्यक्ष है। अपने पट्टीदार राजपति चौधरी से जमीन का काफी पुराना विवाद है। इस मामले में दोनों पक्ष से महुंजी चौकी पर तहरीर दिया गया था। आरोप है की शनिवार की शाम चौकी प्रभारी अपने हमराहियों संग बिंदेश्वरी मल्लाह व उनके पुत्र विकास मल्लाह को महुंजी चौकी पर कमरे में बन्दकर डंडे व चप्पल से मारने पीटने लगे। 

मामले की जानकारी होने पर भाजपाई महुंजी चौकी पहुंचकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाही की मांग पर डट गए। सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह के पहल पर एसपी हेमंत कुटियाल ने चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

Source-रविन्द्र यादव