इंदिरा आवास योजना की ऑनलाइन हो चुकी पूरी लिस्ट, कैसे करें योजना में आवेदन- जानें पूरा तरीका

इंदिरा आवास योजना की ऑनलाइन हो चुकी पूरी लिस्ट, कैसे करें योजना में आवेदन- जानें पूरा तरीका

 Delhi News In Hindi

'Indira Avas  Yojna' जैसा की इस योजना का यह उद्देश्य है की ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें घर मुहैया कराया जाए।

सांकेतिक फोटो

News Delhi: आपको जानकारी हो कि ग्रामीण विभाग मंत्रालय के माध्यम से इंदिरा गांधी आवास योजना की नई लिस्ट online हो चुकी है।

 'Purvanchal News Print' आज आपको इस रिपोर्ट के माध्यम से ये जानकारी दे रहा है कि इंदिरा आवास योजना ( IAY) का लाभ क्या है ? और इंदिरा आवास योजना की नई लिस्ट कैसे देखें ? 

तो हमारे इस artical को अंत तक अवश्य पढ़े।

आखिर क्या है इंदिरा गांधी आवास योजना? 

जैसा कि देश मे आज भी बहुत ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। उनके पास रहने के लिए घर नहीं है।  यह संख्या ग्रामीण इलाकों में बहुत बड़ी है। जो आर्थिक रूप से कमजोर गरीब और पिछड़े वर्ग के व्यक्ति रहते हैं। इन व्यक्तियों की आर्थिक रुप से परिस्थिति काफी अधिक लाचार है।

 ऐसे में यह व्यक्ति मजबूरन झुग्गी झोपड़ियों या कच्चे मकान में रहते है । इन व्यक्तियों के पास शौचालाय तक की सुविधा भी मौजूद नहीं होती है। 

ये सब परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एसटी एससी वर्ग, और बंधुआ कर्मचारी और बीपीएल कार्ड ग्राहक के लिए  इंदिरा गांधी आवास योजना की शुरुआत किया है। इंदिरा आवास योजना के तहत सभी व्यक्तियों को सरकार पक्का घर निर्माण करवाया जाता है। 

आपको जानकारी दे दे की इस इंदिरा गांधी आवास योजना के माध्यम से सरकार इन सभी व्यक्तियों को आर्थिक रूप से मदद मुहैया प्रदान करेगी । ताकि वह खुद का घर बनाने का कार्य करवा सकें । इस इंदिरा गांधी आवास योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सभी गरीब व्यक्तियों को मकान बनाएगी ।


इंदिरा गांधी आवास योजना में क्या होते हैं लाभ? 

●घर निर्माण करने के लिए मैदानी इलाकों में 1 लाख 20 हजार की मदद की रकम दी जा रही है।

●साथ ही पहाड़ी इलाकों में घर निर्माण के लिए सरकार 1.3 लाख रुपए की रकम दी जाती है । 

● आपको जानकारी दे दे की मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन के साथ जुड़कर शौचालय के लिए व्यक्तियों को 12000 रुपए की अतिरिक्त रकम प्रदान मुहैया कराया जाता है।

● इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय तकनीकी मदद एजेंसी की भी स्थापना की गई है, ताकि उसके माध्यम से व्यक्तियों को घर निर्माण में तकनीकी मदद दी जा सकेगी।

● इस इंदिरा गांधी आवास योजना में लाभ उठाने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिक बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

● आपको जानकारी दे दे की इस इंदिरा आवास योजना का  लाभ उठाने वाले व्यक्ति के पास बैंक मे खाता होना अनिवार्य है ।

● आपको जरुरी जानकारी दे दे की यह बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी मा है।

● इस इंदिरा गांधी आवास योजना का भोग सभी परिवार उठा पाएंगे जिनके पास खुद का मकान या संपत्ति नहीं होगी।

● इस इंदिरा आवास योजना को ग्रामीण इलाके में रहने वाले सभी आर्थिक रूप से कमजोर गरीब व्यक्तियों के लिए शुरू किया गया है ।

इस योजना में आवेदन कैसे करें ? 

यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

●ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होमपेज आपके सामने खुलकर आएगा ।

●आपका होम पेज खुलने के बाद होम पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म ब्लॉक के अंतर्गत स्वेम का प्रासंगिक ऑप्शन को चुनाव करना पड़ेगा ।

●चुनाव करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर सबमिट करना होता है ।

●उसके बाद आधार कार्ड संख्या को ध्यान से भरे, उसके बाद आप को अप्लाई पत्र मिल जाएगा ।

●जैसा की आपको जानकारी दे दे की अप्लाई पत्र में मांगी गई सभी डिटेल्स को सही सही दर्ज करें ।

●सभी मांगी गई डिटेल्स को ध्यान से भरने के बाद सबमिट के बटन पर ओके करें । सबमिट के बटन पर ओके करते ही आपकी अप्लाई की विधि पुर्ण  हो जाएगी ।

●आपको जानकारी दे दे की ये सब के बाद अप्लाई फॉर्म को डाउनलोड करें और आने वाले दिनों के लिए ध्यान से रख ले । 

● इन सभी विधि को पूर्ण करने के बाद आप इंदिरा गांधी आवास स्कीम  में जुड़ जाएंगे और इंदिरा आवास स्कीम का उपभोग कर सकेंगे ।