Bihar News In Hindi
बिहार के रामगढ़ विधानसभा चुनाव में टोटल मतदान का प्रतिशत 60.00% रहा और मोहनिया विधानसभा में 54.50% तथा चैनपुर विधानसभा में 60.00% एवं भभुआ विधानसभा में 59.50% मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। Covid-19 का पालन करते हुए वोट डालते हुए मतदाता, फ़ोटो-pnp
Purvanchal News Print
Edited By: संजय मल्होत्रा
कैमूर (भभुआ)। बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण में कैमूर जिला के चारों विधानसभा में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न हुआ। जहां मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला मतदाता केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी भी तत्पर निगरानी करते नजर आए।
खबरों के मुताबिक रामगढ़ विधानसभा में टोटल मतदान का प्रतिशत 60.00% रहा और मोहनिया विधानसभा में 54.50% तथा चैनपुर विधानसभा में 60.00% एवं भभुआ विधानसभा में 59.50% मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ कैमूर जिला के चारों विधानसभा में मिलाकर टोटल मतदान का प्रतिशत 58.50% रहा है।
वहीं कुछ विधानसभा में अशांति फैलाने की कोशिश अराजक तत्वों ने प्रयास की शांतिपूर्ण मतदान के बीच चैनपुर विधानसभा में बीयुर गांव के बुथ मतदान केंद्र परिसर के समीप दो पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गए।
जहां तू तू मैं मैं और हल्की नोकझोंक हुआ मौके पर बुथ के सुरक्षा कर्मियों ने नोकझोंक कर रहे ग्रामीणों को डंडा मार के खदेड़ा तब जाकर माहौल शांत हुआ है।
जबकि वहीं दूसरी तरफ रामगढ़ विधानसभा में एक बूथ पर दो प्रत्याशियों के समर्थक बुथ के बाहर वोटरों को वोट दिलवाने के लिए हाथ में लिए पर्ची दिखाते नजर आए तो एक दूसरे प्रत्याशी के लोग विरोध करने लगे जहां जमकर मारपीट हुआ और वहां भी मारपीट करते देख बुथ की सुरक्षा में लगे सैफ़ के जवान बल का प्रयोग कर मार भगाया तब जाकर वहां शांति बहाल हो सकी।
बता दें कि चारों विधानसभा के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो चुका है किस के सर पर बंधेगा ताज का सेहरा यह 10 नवंबर को गिनती के बाद उजागर हो जाएगा विदित हो कि मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम मशीन एवं बीबी पैड को मोहनिया बाजार समिति स्थित वज्र गृह में रखा गया है
जहां सुरक्षा के लिए सी आई एस एफ के जवान फोर्स को तैनात किया गया है । इसके अतिरिक्त बिहार पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे और 10 नवंबर 2020 को शाम 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी मतगणना हेतु सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक मतगणना कक्ष बनाया जाएगा जिसमें गणना करने के लिए 14 टेबल तैयार किए गए हैं मतगणना की सभी तैयारी पूर्ण की जा चुकी है।