मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए बीएलओ ने अधिकारियों की बताई परेशानी

मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए बीएलओ ने अधिकारियों की बताई परेशानी


मतदाता पुनरीक्षण कार्य का कार्य करते बीएलओ

नौगढ़/चन्दौली। पंचायत चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए बीएलओ को अपने गांव से दूर अन्यत्र गांव मिलने पर नौगढ़ क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में पहुंचे बीएलओ ने एसडीएम अतुल गुप्ता को पत्रक सौंपा।

 बताया कि हम लोगों को जिन-जिन गांवों में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करने हेतु ड्यूटी लगाया गया है, वह गांव से अधिक दूर है।  जिसके कारण काफी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

 एसडीएम को पत्रक सौंपते हुए बूथ लेवल अफसरों ने कहा कि हम लोगों को  गांव में ही मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कराया जाए, दूर के गांव में  आने-जाने में ही दिन भर का समय व्यतीत हो जाएगा और दूसरे गांव के लोग हम लोगों को मतदाता

 पुनरीक्षण कार्य में और वह भी उत्पन्न करेंगे। नौगढ़ क्षेत्र के देवखत के वीरेंद्र, मंगरही के शैलेश यादव, बजरडीहा के सत्येंद्र सिंह, परसहवा के पंकज कुमार, मझगावा के अखिलेश कुमार, विशेसरपुर के राजेश भारती, पचकेड़िया के श्रीराम, देवरीकला के अजय कुमार पांडे, चिकनी के लाल साहब यादव और मंगरही के रामभवन सिंह ने उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए अनुरोध किया कि हम लोगों को अपने ही गांव में पुनरीक्षण का कार्य कराया जाए। 

source-अशोक कुमार जायसवाल