नौगढ़ /चन्दौली। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व वसूली अभियान के तहत चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सोनवार गांव में ग्राम प्रधान के घर अनाधिकृत रूप से बिजली चोरी करके संचालित किए जा रहे हैं।
![]() |
सांकेतिक फोटो |
राइस मिल और समर्सिबल पंप का केबल काटने और वीडियो क्लिपिंग बनाने पर प्रधान के पुत्र और पौत्रों ने चेकिंग के लिए गई विद्युत विभाग के अमले को गांव के लोगों को बुलाकर घेर लिया और गाली गलौज करते हुए चेताया कि गांव में घुसे तो पैर कटवा देंगे।
जेई की गुहार पर थाना नौगढ़ और चकरघट्टा डायल 112 की पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
एसडीओ अनिल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभाग द्वारा स्थापित थाना सकलडीहा में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि क्षेत्र के सोनवार गांव में विद्युत विभाग का अमला नोडल अधिकारी व अभियंता रवि शंकर के नेतृत्व में बकाया विद्युत का बिल वसूलने और विद्युत चोरी रोकने हेतु चेकिंग करने के लिए गया तो वहां महिला ग्राम प्रधान के घर में ही अनाधिकृत रूप से बाईपास कनेक्शन और केबल डालकर के राइस मिल और तीन-तीन समर्सिबल पंप का प्रयोग करते पाया गया।
विद्युत विभाग की टीम ने यहां से 35 मीटर केबल काटने के बाद आपूर्ति बंद कर दिया। प्रधान के खेत में भी समर्सिबल पंप चलता दिखा, विद्युत विभाग का टीम जब वीडियो क्लिपिंग बनाने के बाद केबल लेकर बस्ती में बढ़ने लगे तो ग्राम प्रधान के उकसाने पर आक्रोश में आए चालीस 50 की संख्या में गांव वालों ने रास्ता रोक लिया और गांव में घुसने से मना कर दिया।
इसी बीच बौखलाए प्रधान का पुत्र शमशाद और पुत्र मुखबिर भी सामने आकर अभियंता रवि शंकर और एसएसओ गोविंद से उलझ गया और एससी एसटी के मुकदमे में फंसाने और पैर कटवाने की धमकी दिया।
मामला बढ़ता देख सूचना मिलने पर थाना नौगढ़ और चकरघट्टा के डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन दोनों पिता-पुत्र अपनी जिद पर अड़े रहे और गांव में घुसने से मना कर दिया।
जिसके चलते विद्युत विभाग की टीम को बैरंग वापस होना पड़ा। एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के थाना सकलडीहा में पिता पुत्र व अन्य के खिलाफ विद्युत चोरी करने, मारपीट करने, सरकारी काम में बाधा डालने, साक्ष्य मिटाने संबंधित आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।