जनसंपर्क: सबको कर दो स्वाहा अबकी बार वीरेंद्र कुशवाहा : राम रेखा राम

जनसंपर्क: सबको कर दो स्वाहा अबकी बार वीरेंद्र कुशवाहा : राम रेखा राम

 

इलेक्शन में समर्थन मांगते हुए

दुर्गावती ( कैमूर )।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां लगातार प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। कैमूर जिला बसपा महासचिव राम रेखा राम ने क्षेत्र का दौरा कर भभुआ विधानसभा प्रत्याशी भाई वीरेंद्र कुशवाहा के लिए वोट मांगा। उन्होंने जनता के बीच कहा कि 'सबको कर दो स्वाहा अबकी बार जीतेंगे वीरेंद्र कुशवाहा, भभुआ विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी एवं एआईएमआईएम व रालोसपा गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा के लिए बसपा जिला महासचिव श्रीराम रेखा राम ने विभिन्न पंचायतों का दौरा कर जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि भाई उपेंद्र कुशवाहा को आप लोग बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। 

तो कैमूर विधानसभा रालोसपा के प्रत्याशी वीरेंद्र कुशवाहा को भारी से भारी मतों से विजई बनाएं विदित हो कि बसपा के कद्दावर नेता रेखा राम ने गंगापुर बड़कागांव कुरारी तेनुआ हरला सोनहन आदि दर्जनों गांव का दौरा किया और कहां की सबको देखा बार-बार वीरेंद्र कुशवाहा अबकी बार देखना है।