मेरी सरकार बनी तो दस लाख युवाओं को रोजगार देंगे: तेजस्वी यादव

मेरी सरकार बनी तो दस लाख युवाओं को रोजगार देंगे: तेजस्वी यादव

Bihar News In Hindi

तेजस्वी यादव ने कहा कि दातुन के चक्कर में पेड़ को मत उखाड़ देना। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद दस लाख बेरोजगारों के रोजगार देंगे एवं किसानों के ऋण को माफ करेंगे।

 हाई लाइट्स:  

रामगढ़ विधानसभा के राजद प्रत्याशी के समर्थन में दुर्गावती में तेजस्वी यादव ने एक सभा में नीतीश सरकार को ललकारा

भाजपा व जदयू शासनकाल में घूसखोरी और भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा विकास हुआ 

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा- मैं वोट मांगने नहीं, तेजस्वी यादव को समर्पित करने आया हूँ

दुर्गावती में बोलते हुए तेजस्वी यादव
                                  Purvanchal News Print

Edited By-संजय मल्होत्रा

 दुर्गावती (कैमूर)। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र  के दुर्गावती इंटर कॉलेज बिछिया में तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं से खचाखच मैदान भरा रहा और जैसे ही तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर पहुंचा कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। 

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह को वोट देने का अपील किया । सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि दातुन के चक्कर में पेड़ को मत उखाड़  देना।

 इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद दस लाख बेरोजगारों के रोजगार देंगे एवं किसानों के ऋण को माफ करेंगे।

 उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 15 वर्ष के शासन के बाद भी नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं । 15 वर्ष के समय मे जो  विकास नहीं कर पाया कभी भी विकास नहीं करेगा ।

हाथ उठाकर राजद प्रत्याशी का समर्थन करती भीड़

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में घूसखोरी और भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा विकास हुआ है। आने वाली 9 तारीख को लालू यादव जेल से छूट जाएंगे उसी दिन मेरा जन्मदिन भी है। 10 नवम्बर को नीतीश कुमार की विदाई तय है। 

अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि रामगढ़ विधानसभा से सुधाकर सिंह नहीं तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं वोट को किसी भी सूरत में बटना नहीं चाहिए। 

अंत में उन्होंने सुधाकर सिंह को विजय माला डालकर अपनी वाणी को विराम दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि मैं वोट मांगने नहीं तेजस्वी यादव को आप लोगों को समर्पित करने आया हूँ ।