![]() |
बच्चों में कापी पेंसिल बांटते जन सेवा समिति के पदाधिकारीगण |
●Purvanchal News Print
नौगढ़/चन्दौली। नवरात्र के अंतिम दिन जन सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा गरीब परिवार की बच्चियों को स्टेशनरी का सामान बांटा गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल ने बताया कि आज के दिन हम सभी कन्याओं का देवी के रूप में पूजन करते हैं, मेरा सौभाग्य है कि मां के आशीर्वाद से हमें यह कार्य करने का अवसर मिला है।
नक्सल क्षेत्र विकास खंड नौगढं के नरकटी गांव में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे प्रयागराज के न्यायाधीश अमित कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को स्टेशनरी किट प्रदान करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन जीने का अधिकार देती है, एक बेटी को शिक्षा देने का अर्थ है उसके परिवार के हर सदस्य को शिक्षित करना है। जन सेवा समिति ट्रस्ट ऐसे जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने का पूरा प्रयास कर रही है।
अभावों में जूझ रहे लोगों की मदद करना और उनकी सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है इसलिए इस काम में हम सभी को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहिए। ट्रस्ट के महामंत्री इंजीनियर देव जायसवाल ने बताया कि बेटियां मां लक्ष्मी का रुप होती हैं।
हमें बेटियों की शिक्षा के प्रति समर्पित होकर कार्य करना चाहिए, जब हम बेटियों- बहनों को शिक्षा के जरिए उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे तभी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान सार्थक सिद्ध होगा।
इस मौके पर चंदन सिंह यादव, मणिकर्णिका कोल, मदन मोहन, रामभरोस, संतोष यादव, प्रमोद यादव, विपिन यादव, बागेश्वरी देवी समेत अन्य गांव के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अशोक कुमार जायसवाल