महात्मा गांधी व शास्त्री की भाजपाइयों ने मनाई जयंती, कहा-इन महापुरुषों ने देश में जलाए थे क्रांति के दीये

महात्मा गांधी व शास्त्री की भाजपाइयों ने मनाई जयंती, कहा-इन महापुरुषों ने देश में जलाए थे क्रांति के दीये

इन्हें याद कर विचारों को आगे बढ़ाने का काम करें, यही सच्ची श्रद्धांजलि : राजेश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता

धीना/ सकलडीहा। कादिराबाद के सत्ती माता के मन्दिर परिसर में शुक्रवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जयंती धूमधाम से मनाया गया। 

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह ने महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर दोनों विभूतियों को याद किया। वहीं महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह ने कहा कि आज देश के महान दो विभूतियों का जयंती गई।जिसे पूरा देश उनको श्रद्धा के साथ नमन किया। महात्मा गांधी ने ही स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। 

हम उन्हें याद कर उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्वच्छता को अपने जीवन में प्रतिदिन अपने व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। स्वच्छ रहने से बीमारियां दूर रहती हैं। प्रदूषण को कम करने का अवसर मिलता है। और पर्यावरण को साथ ही बढ़ाया जाता है।

देश की आजादी में महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर व लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर क्रांति का बीज बोने का काम किया था।

देश का प्रत्येक नागरिक महात्मा गांधी को बापू के नाम से पूजता है। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश अग्रहरि, दद्दन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अश्वनी सिंह, बाबूलाल गुप्ता, मण्डल महामंत्री श्यामसुंदर सिंह, मण्डल मंत्री विकास गुप्ता, बब्बू दुबे, सुमंत राय आदि लोग रहे।