Gazipur News In Hindi
छात्र संघ संगठन ने स्वच्छता अभियान के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि कर श्रद्धा भाव से उनके सम्मान में राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए श्रद्धांजलि दी।माल्यापर्ण करते हुए छात्र नेता व अन्य
●Purvanchal News Print
Edited By:Roshan Patel
गाजीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार को छात्र संघ संगठन ने स्वच्छता अभियान के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि कर श्रद्धा भाव से उनके सम्मान में राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए श्रद्धांजलि दी।
पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि बापू का सम्पूर्ण जीवन मानवता का संदेश है, इसलिए सम्पूर्ण विश्व उससे प्रेरणा प्राप्त कर रहा है। बापू का मानना था कि साफ-सफाई, ईश्वर की आराधना के समान है। इसलिए लोगों को स्वच्छता अपनाने की शिक्षा दी गई।
वही भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के बारे में बताया कि सादगी, शुचिता व त्याग से परिपूर्ण आपका जीवन हमारा पथ प्रदर्शक है। इनके जय जवान-जय किसान का नारा आज भी सभी के दिलों में बसता है।
इस मौके पर सदर प्रथम जिला पंचायत सदस्य आकाश तिवारी, छात्र नेता जाकिर हुसैन,रूपम वर्मा,अली खान, सुमित कुमार, संतोष कुमार, अजीत यादव, इत्यादि छात्र मौजूद थे।