ग्राम प्रधान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सीडीओ को ज्ञापन सौंपा

ग्राम प्रधान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सीडीओ को ज्ञापन सौंपा

Hindi News/chandauli

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मुख्य विकास अधिकारी को पत्रक सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम प्रधान संगठन

चन्दौली। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन सकलडीहा ब्लॉक अध्यक्ष विजय मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मुख्य विकास अधिकारी को पत्र सौंपा।

 पत्र के माध्यम से कहा कि बढ़े हुए कार्यकाल का पुनः मनोनयन ग्राम प्रधान को ही किया जाए। जिससे विकास कार्य बाधित न हो सके।तो वही शासन के विभिन्न निर्देशों के कारण गांव के अन्य विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं व पूर्व में हुए विकास कार्यों का भुगतान भी धन की कमी के कारण नहीं हो पा रहा है। 

जिसे 15वें वित्त आयोग से धनराशि भुगतान किया जाए। तो वही छोटी ग्राम पंचायतों को शौचालय अथवा पंचायत भवन निर्माण हेतु बाध्य न किया जाए, सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव को पत्रक सौंपा। 

इस दौरान संकटा प्रसाद, अरुण कुमार, श्याम बिहारी, गोविंद मिश्रा सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रविन्द्र यादव