बैठक नें शामिल वैश्य समाज
दुर्गावती (कैमूर)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एकता मंच दुर्गावती इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक धनेछा में की गई, जिसकी अध्यक्षता वैश्य एकता मंच कैमूर जिला अध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी साह ने किया।
एकता मंच ने अपने सामाजिक शैक्षणिक और राजनैतिक उत्थान के विषय पर चर्चा की और हाशिए पर पड़े वैश्य समाज का राजनैतिक उत्थान कैसे होगा। इस बात को लेकर विशेष चर्चा की गई।
साथ ही साथ बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में वैश्य समाज एकता मंच ने वर्तमान की परिस्थितियों का अवलोकन करते हुए रामगढ़ विधानसभा-203 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
इस विधानसभा में वैश्य समाज किसको वोट करेगा। इसका निर्णय एक बैठक कर पांच सदस्यी कमेटी निर्णय लेगी । कमेटी के सदस्य के रूप में बिन्दा लाल गुप्ता, श्याम गुप्ता, रमेश प्रसाद गुप्ता, रामविलास गुप्ता, सुभाष मोदनवाल नामित किए गए। सभी लोगों ने इस पर आपसी सहमति व्यक्त किया।
बैठक में जवाहर लाल गुप्ता, फेकू साह, राम गुप्ता, मुकेश गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, पप्पू गुप्ता, नंदलाल साह आदि सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा