![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
अलीनगर/चन्दौली। थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने पुलिस के बिना सूचना के ही इसका अंतिम संस्कार काली गंगा घाट पर कर दिया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के हरिशंकर पांडेय का एकलौता पुत्र 30 वर्षीय अभिषेक पांडेय रविवार को विद्युत कर्मियों से मीटर लगवा रहा था। इसी दौरान विद्युत करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इसकी जानकारी होते ही मां लक्ष्मीना देवी ,पत्नी खुशबू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इकलौते पुत्र की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। हालांकि अभिषेक के दो वर्षीय पुत्री रागिनी व 10 माह का पुत्र है। जो अभी अबोध है।
मौत के बाद परिजनों ने पुलिस के बिना सूचना के ही अंतिम संस्कार कैली गंगा घाट पर कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ संतोष कुमार सिंह ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है।