Bihar News In Hindi
गांजा तस्करी करने वाला आरोपित फरार चल रहा था, अभियुक्त को दुर्गावती पुलिस ने भभुआ से धर दबोचा है ।
Purvanchsl News Print
Edited- Sanjay Malhotra
दुर्गावती (कैमूर)। काफी दिनों से गांजा तस्करी करने वाला आरोपित फरार चल रहा था ।अभियुक्त को दुर्गावती पुलिस ने भभुआ से धर दबोचा है ।
दुर्गावती पुलिस ने उत्तर प्रदेश बिहार की सीमा पर खजुरा के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, उसी चेकिंग अभियान के दौरान चालीस लाख रुपए मूल्य के गाजा के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा गया था तथा एक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था। जिसका पुलिस लंबे समय से फरार अभियुक्त की तलाश कर रही थी।
जिसका नाम बबलू शाह उर्फ सुनील शाह मोहनिया थाना के दादर गांव का रहने वाला था ।जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस सक्रिय थी ।तभी पुलिस को पता चला कि बबलू उर्फ सुनील शाह भभुआ में है ।
सूचना पर हरकत में आई दुर्गावती पुलिस ने तुरंत भभुआ के लिए प्रस्थान किया और दादर निवासी गांजा के नामी-गिरामी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जहां से उसे दुर्गावती थाने लाया गया तथा काफी लंबी पूछताछ के बाद उसको जेल भेजा जाएगा।