पिंटू यादव ने कबड्डी टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन

पिंटू यादव ने कबड्डी टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन



दुर्गावती (कैमूर)। थाना
 क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरौली में बाबा दीनानाथ स्पोर्टिंग क्लब के नेतृत्व में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव ने सीता काटकर किया। 

यहां पहला मैच धनेच्छा बनाम सरैया के बीच खेला गया जिसमें सरैया की टीम विजेता रही और दूसरा मैच गाजीपुर बनाम डेहरिया के बीच खेला गया।

 जिसमें गाजीपुर ने 26 स्कोर बनाकर जीत हासिल की और वही डेहरिया 14 स्कोर से हार गया। खेले गए टूर्नामेंट के बेस्ट रेडर का अवार्ड दीपक गाजीपुरी को दिया गया । और विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी के साथ तीन हजार नगद राशि दी गई।

 वहीं उपविजेता को ट्राफी के साथ 15 सौ रुपए दिया गया इस टूर्नामेंट में यूपी और बिहार की कुल 24 टीमों ने भाग लिया है।

बाबा दीनानाथ स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष जामवंत यादव उपाध्यक्ष विकास यादव सचिव सुशील यादव विजय यादव प्रदीप यादव राकेश गोलू सनी पवन राजबली गौतम जितेंद्र शिवम छोटू एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से स्पोर्टिंग क्लब चलाया जा रहा है।

 ताकि क्षेत्र में युवाओं को खेलने का मौका मिले और आज के युवा क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिला से लेकर राज्य तक नाम रोशन कर सकेंगे और शारीरिक विकास सभी होता रहे। 

source -संजय मल्होत्रा