![]() |
मृत महिला का रोता बिलखता परिवार |
बताया जा रहा है कि रविवार को सुबह पांच बजे घर के बाहर बधार के तरफ टहल रही थी तभी उनके पैर में घास में छिपा हुआ सर्प ने डंक मार दिया।
लेकिन उस सर्प ये महिला देख नहीं पाई इन्होंने समझा की कोई कीड़ा काट दिया होगा।थोड़ी देर के बाद जब शरीर में बिष का असर होने लगा तो आनन-फानन में परिजन चंदौली जिला के सकलडीहा बाजार में एक निजी क्लीनिक में दवा दिलाने के लिए ले गये जहां पहुंचने के बाद उनकी मृत्यु हो गयी।
मृतिका की दो बेटी एक बेटा है जिसमें एक बेटी और एक बेटा की शादी हो चुकी है जबकि एक बेटी की शादी अभी करना बाकी है। बेटा हैदराबाद में लॉक डाउन की वजह से फंसा हुआ है।
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, वही गांव में इस बात की जानकारी मिलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी।
Source: संजय मल्होत्रा