प्रभारी मंत्री ने हिंसा से रोकथाम की जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रभारी मंत्री ने हिंसा से रोकथाम की जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते हुए जिला प्रभारी मंत्री 
 

चकिया/चन्दौली। ऊर्जा राज्य मंत्री व जनपद प्रभारी रमाशंकर सिंह पटेल ने  "मिशन शक्ति" नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, महिलाओं तथा बालिकाओं के विरुद्ध हिंसा से रोकथाम के लिए रैली को चकिया तहसील परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर प्रदेश के शक्ति मिशन की नोडल अधिकारी सुधा वर्मा , जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, अभिमन्यु सिंह ज़िलाध्यक्ष भाजपा, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे। 

इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा एलईडी प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

रिपोर्ट-रविन्द्र यादव