सकलडीहा/चन्दौली। भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप सुबह अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से 70 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक लालमनी तिवारी की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आधार कार्ड से परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव का शिनाख्त करने पर शव को पीएम कराने के लिये भेज दिया गया ।घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
सकलडीहा तहसील के बद्रीसाड़ा गांव निवासी लालमनी तिवारी बलुआ के खंडवारी परिषदीय विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद घर पर रहकर कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय का संचालन में जुटे थे। सेवानिवृत्त शिक्षक लालमनी तिवारी के दो पुत्र रविकांत और शरदेन्दु दिल्ली और भटिडा में इंजिनियर पद पर कार्यरत है। दो पुत्री पूर्वती और भामीनी की शादी हो गयी है।
बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में थे। रविवार को सुबह चुपचाप उठकर पैदल सकलडीहा की ओर चल दिये। भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रिश्तेदार घटना स्थल पर पहुंचकर शव का शिनाख्त किया। पत्नी रामश्रृंगारी देवी सहित परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल रहा।
इस बाबत प्रभारी कोतवाल चन्द्रदेव राम ने बताया कि मृतक लालमनी तिवारी की शव का शिनाख्त होने पर पीएम के लिये भेज दिया गया है। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा।