थाने में शांति समिति की बैठक
दुर्गावती (कैमूर)। दुर्गा पूजा एवं बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आला पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर दुर्गा पूजा के मध्य नजर क्षेत्र में बड़े-बड़े पंडाल एवं डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की अपील की जा रही है क्षेत्र में आदर्श आचार संगीता लागू है और इस आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने एवं अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा इसलिए क्षेत्रीय लोगों से अपील है कि लाक डाउन में दुर्गा पूजा शांति रूप से अपने अपने घरों में मनाया जाए चौक चौराहों पर हुड़दंग की गई तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उक्त बैठक में अरविंद पांडे उपेंद्र कुमार उपेंद्र सिंह हेमंत कुमार प्रिंस कुमार गुप्ता मंत्री शर्मा आशुतोष कुमार नारायण पुनीत कुमार राजू कुमार आदि क्षेत्रीय समाजसेवी एवं मानिंद लोग उपस्थित रहे।