![]() |
मृत युवक |
नौगढ़ (चन्दौली)/ सोनभद्र। चकघरट्टा थाना क्षेत्र के टिकुरिया गांव में खेत की रखवाली के लिए झोपड़ी में सो रहे युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। जिसका इलाज के दौरान जिला अस्पताल लोढीं सोनभद्र में मृत्यु हो गई।
बताया जाता है कि टिकरिया गांव का ओम प्रकाश यादव 35 वर्ष पुत्र बहादुर यादव धान के फसल की रखवाली के लिए झोपड़ी में सो रहा था, रात लगभग 2 बजे जहरीला सर्प खेतों से निकलकर बिस्तर में घुस गया और पैर से लिपट गया।
गहरी नींद में सोए युवक को कुछ देर बाद पैरों में दर्द महसूस हुआ और जब उठकर देखा तो पैर से खून निकल रहा था जिसे देखकर वह चीखने चिल्लाने लगा। शोर सुनकर अगल बगल के लोग पहुंच गए। आनन-फानन में परिजनों ने बगल के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल सोनभद्र ले जाने को कहा।
जिला अस्पताल लोढ़ी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा पति रोते बिलखते हुए बेहोश हो गई।
source-अशोक कुमार जायसवाल