![]() |
सांकेतिक फोटो |
●29अक्टूबर को बिजली चेकिंग अभियान में उपभोक्ता अपना बिल अपने घर अथवा दुकान पर अवश्य रखें, अधिकारी ने की अपील
Purvanchal News Print
Edited By: रविन्द्र यादव/विशाल पटेल
धीना/चंदौली। अगर आपका बिल जमा नहीं है या बिजली चोरी कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाइए। विद्युत विभाग ढ़िढोरा पीटकर आपके के खिलाफ करने की तैयारी कर चुका है।
बिजली विभाग बकाया बिल के वसूली के लिए 29 अक्टूबर गुरुवार को सकलडीहा डीविजन से जुड़े गांवो में एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है।
इस अभियान में अमड़ा, कमालपुर, डबरिया, धानापुर, आवाजापुर, चहनियां, मारूफपुर, रमौली, सकलडीहा, सकलडीहा तहसील, भुपौली बिजली उपकेंद्र से जुड़े गांव शामिल होंगे। यह जानकारी सोमवार को रैथा डांक बंगला पर अधिशाषी अभियंता आशीष सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि सकलडीहा से जुड़े डिवीजन के चेकिंग में सम्पूर्ण जनपद के विधुत अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ लगभग 100 की संख्या में अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी।
जिसमें सभी खंडों के अधिशाषी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता एवं लाइन स्टाफ सम्मिलित होंगे।
अभियान में बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं का बिजली विच्छेदन किया जाएगा।वही अवैध कटियामारो पर मुकदमा दर्जकर कर विभागीय कार्रवाही किया जाएगा।
बिजली समस्याओं के निदान के लिए उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वह अपना बकाया विद्युत बिल जमा कर दे।
आगामी 29 अक्टूबर को बिजली चेकिंग अभियान में उपभोक्ता अपना बिजली बिल अपने घर अथवा दुकान पर अवश्य रखे।
जिससे चेकिंग के समय उनको किसी तरह की समस्या न हो।इस मौके पर एसडीओ जनमेजय साहू, आकाश सिंह, अवर अभियंता जयकार पटेल, अजय पटेल, मनोज पटेल, मुन्ना अली, बजरंगी, राजनाथ, बाबू भाई, गुड्डु, सद्दाम आदि रहे।