मामूली विवाद में मारपीट कर महिला को किया घायल

मामूली विवाद में मारपीट कर महिला को किया घायल

 

सांकेतिक फोटो

Purvanchal News Print

Edited By-रविन्द्र यादव

धीना/चन्दौली। कन्दवा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार की देर शाम मामूली विवाद में पड़ोसियों ने मीरा सिंह 55 वर्षीय को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों पर मारपीट का मुकदमा दर्जकर घायल महिला का प्राथमिक उपचार कराया।

जलालपुर गांव निवासी अशोक सिंह रविवार की देर शाम अपने घर के सामने बैठा थे।आरोप है की पड़ोसी मिथिलेश सिंह, मुन्ना सिंह, त्रिपुरारी सिंह, रितेश गाली गलौज के साथ लाठी डंडे से पत्नी मीरा सिंह को मारपीट कर घायल कर दिए।घायल महिला के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाही में लग गई है।

इस सम्बंध में कन्दवा थानाध्यक्ष विद्यासागर प्रसाद ने कहा कि घायल महिला के तहरीर पर चार आरोपियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।वही महिला का प्राथमिक उपचार कराकर कागजी कार्रवाही किया जा रहा है।