बिजली निजीकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका, प्रदर्शन किया

बिजली निजीकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका, प्रदर्शन किया

मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते कांग्रेसजन

डीडीयू नगर/चन्दौली।
मुग़लसराय शहर कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसजनों ने कालीमहाल चौराहे पर बिजली निजीकरण के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला फूंकते हुुुए 
प्रदर्शन किया। 
इस मौके पर कहा कि यह निजीकरण बिजली कर्मियों ही आमजन के भी हित में नहीं है। विभागों में कर्मियों की छंटनी होगी, लोग बेरोजगार हो जायेंगे। बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार से लोगों की नींद हराम हो गई। मुग़लसराय में पानी नहीं आने से लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। इसका असर चौतरफा पड़ रहा है। इस दैरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोध  नारेबाजी भी लगाए और निजीकरण प्रस्ताव वापस लेने की मांग की।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में इस दौरान मौके पर बृजेश गुप्ता सभासद, विजय कुमार गुप्ता ,कमरुल बारी , नेहाल अख़्तर बाबू, मो नईम , आफ़ताब पप्पू , तारिक अब्बास ,फैयाज अंसारी,अनवर सादात , ख़ुर्शीद आलम , गुफ़रान पप्पू , मोहन गुप्ता , रमेश सिंह रामा, महेश मंडल , राजू गुप्ता , मो. आलम , मो शहाबुद्दिन , दीपक गुप्ता , जगदीश चौरसिया ,मेराज अहमद , आफ़रोज अंसारी , शीश कल्लू , दीपू चौरसिया आदि लोग उपस्थित थे।