एसआई दरोगा ने किया पत्रकार से दुर्व्यवहार छिना कैमरा और प्रेस आईडी कार्ड

एसआई दरोगा ने किया पत्रकार से दुर्व्यवहार छिना कैमरा और प्रेस आईडी कार्ड


पत्रकार संजय मल्होत्रा


Purvanchal News Print
दुर्गावती (कैमूर)। बिहार स्टेट के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा गांव निवासी राष्ट्रीय 'हिंदी दैनिक' अखबार के पत्रकार संजय मल्होत्रा के साथ उत्पाद विभाग के एस आई दरोगा देवेंद्र सिंह ने दुर्व्यवहार किया और कैमरा व प्रेस आई कार्ड छीना और थप्पड़ भी चलाएं।

 पत्रकार ने अपने घर से खबर संकलन करने हेतु दुर्गावती ब्लॉक जाने के लिए निकला था कि बीच रास्ते में दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खामीदौरा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे उत्पाद विभाग के एएसआई समेत कुछ अज्ञात कांस्टेबल के लोगों ने शराब चेकिंग अभियान चला रहा था।

 जब वहाँ पत्रकार को वहां पहुंचते ही पत्रकार की बाइक कांस्टेबल के जवानों ने रोक लिया और कहा कि अपना बाइक का डिग्गी खोल कर चेक कराओ तो पत्रकार का सिर्फ कसूर इतना ही था कि उन्होंने बोला की चाबी लीजिए और बाइक का डिग्गी खोल लीजिए और अपना परिचय बताया।

 परिचय बताते हुए कहा कि मैं एक संवाददाता हूं, इतना सुनते ही एसआई देवेंद्र सिंह भड़क गया और थप्पड़ मारने को चला दिया, इस पर उक्त पत्रकार ने इसका विरोध किया तो पत्रकार का कैमरा और प्रेस आई कार्ड छिनते हुए एसआई ने धमकी दिया कि ज्यादा काबिल बनते हो तो शराब थमा कर तुम्हें जेल भेज देंगे। इनकी हरकत देख ऐसा लगा कि जैसे उन्हें पत्रकारों से एलर्जी हो।

 इस संबंध में जब कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद से घटना की जानकारी को अवगत कराया गया तो उन्होंने पत्रकार को थाने में आवेदन देने को कहा।

 बता दें कि पत्रकार लिखित शिकायत दुर्गावती थाने में दर्ज कराई है। देखना यह है कि भारत के चौथे स्तंभ पर हो रहे प्रहार पर शासन-प्रशासन के लोग क्या उचित कार्रवाई करते हैं?