![]() |
बैठक करते हुए भाजपाई |
सकलडीहा/चन्दौली। भारतीय जनता पार्टी की सकलडीहा पूर्वी व पश्चिमी मण्डल की संयुक्त बैठक बाल विद्या मन्दिर परिसर में मण्डल अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कई निर्णय लिए गए।
बैठक के मुख्य वक्ता जिला महामंत्री अखिल पोद्दार ने ग्राम पंचायत संयोजकों,पंचायत सेक्टर संयोजकों व मण्डल पदाधिकारियों को संबोधित किया।
बैठक में उन्होंने चुनाव प्रबंधन, मतदाता पंजीकरण व सामाजिक - राजनैतिक समीकरण को स्पष्ट करते हुए प्रत्येक स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रभावी ढंग से पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।
बैठक के इस विषय का प्रतिपादन ब्लाक संयोजक देवेंद्र दत्त पाण्डेय और अनुमोदन विधानसभा प्रभारी सूर्यमुनि तिवारी जी ने किया।
इस मौके पर जिला महामंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत विजय गुप्ता और सौरभ सिंह 'छोटू' ने किया। संचालन मण्डल उपाध्यक्ष विजय यादव ने किया।
बैठक में मण्डल महामंत्री श्री सतीश तिवारी, मुसाफिर प्रजापति , मण्डल उपाध्यक्ष कुमुदबिहारी सिंह, प्रेमशंकर पाण्डेय , मण्डल मंत्री मुराहु वनवासी व श्रीमती पूनम चौहान के साथ पंचायत सेक्टर संयोजक क्रमशः वीर प्रताप सिंह, नन्दलाल कुशवाहा और राम प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर
वरिष्ठ कार्यकर्ता कमलापति पाण्डेय, अमित सिंह, रमाशंकर खरवार, राम अधार गुप्ता की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
इस मौके पर पश्चिमी मण्डल के महामंत्री पंकज सिंह भी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत संयोजक जयप्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश मौर्या, मुरारी बिन्द , अमित पाण्डेय, चन्द्र भूषण सिंह, रामभरोष गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विशाल पटेल