महिला गश्त खाकर सड़क पर गिरी और मौत हो गई

महिला गश्त खाकर सड़क पर गिरी और मौत हो गई

कंदवा पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया

धीना/चन्दौली। सैयदराजा जमानिया मार्ग पर कोदई कंजेहरा गांव के समीप भतीजे के साथ बाइक से मायके जा रही रूबी सिंह को चक्कर आने से सड़क पर गिरने से मौत हो गई। 

वही बाइक अनियंत्रित होने से चालक बलवंत सिंह भी घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर कन्दवा पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बरहनी अस्पताल ले गए।

 जंहा चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर बाइक चालक का इलाज कर छोड़ दिया गया।बाद में पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया।

मंगलवार की दोपहर रूबी सिंह अपने भतीजा बलवंत सिंह के साथ बाइक से सकलडीहा के दुर्गापुर अपने मायके से दिलदारनगर महुरा जा रही थी।अभी वह सैयदराजा जमानिया मार्ग पर कोदई कंजेहरा गांव के समीप पहुंची ही थी कि अचानक चक्कर आने से बाइक से नीचे सड़क पर गिरने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गई।वही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरने से चालक बलवंत सिंह भी घायल हो गया। 

रिपोर्ट-रवींद्र यादव