अधिकारी को ज्ञापन सौंपते ग्राम प्रधान संघ
●मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में अधिकारियों को सौंपा
सकलडीहा/ चन्दौली। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के तत्वावधान में बुधवार को प्रधान संघ सकलडीहा के ब्लॉक अध्यक्ष विजय मिश्रा के नेतृत्व में चार सूत्री मांग को लेकर ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम कार्यालय में उप- जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।
पत्र के माध्यम से कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ रहे कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत का कार्यवाहक अध्यक्ष ग्राम प्रधान को बनाएं जाने की मांग की गई।
तो वहीं पंचायत चुनाव को देखते हुए ग्राम सभाओं में पड़ रहे प्रार्थना पत्रों पर जांच के बाद सत्यता न पाए जाने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जाए।
वही विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित कार्यों के अलावा अन्य कार्य कराने का दबाव न दिया जाए आदि मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।
इस दौरान ग्राम प्रधान रामसेवक, श्यामसुंदर, रामवृक्ष, राजबहादुर यादव, श्याम बिहारी, अरुण कुमार, प्रतिभा, गोविंद मिश्रा, बुद्धि राम आदि लोग मौजूद रहे।
source: भूपेन्द्र कुमार