जनसंपर्क करते बसपा प्रत्याशी
दुर्गावती (कैमूर)। बसपा के वर्तमान प्रत्याशी का स्वागत दुर्गावती क्षेत्र अंतर्गत यूपी बिहार बॉर्डर सीमा सरहद खजुरा गांव के समीप सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर किया।
जहां वर्तमान कैमूर जिला के चेयरमैन विशंभर नाथ उर्फ वकील यादव ने माला से अंबिका यादव को सम्मानित करते हुए भाषण में कहा कि रामगढ़ विधानसभा की चौमुखी विकास के लिए अंबिका यादव को रामगढ़ विधानसभा में चुनाव जिताना जरूरी है।
उन्होनें कहा कि सभी यादव मुसलमान दलित पिछड़ा अति पिछड़ा एकजुट होकर मतदान करें ताकि बिहार के राजनीतिक विरासत रामगढ़ के हाथों में आ जाए।
उन्होंने कहा कि अंबिका यादव पूर्व रामगढ़ विधानसभा के विधायक रहने पर क्षेत्र में सर्वागीण विकास किए हैं और करेंगे दलित समाज पिछड़ा अति पिछड़ा अल्पसंख्यक लोगों से अनुरोध है कि अबकी बार बसपा गठबंधन को जीता कर बिहार में सरकार बनाने की काम करें।
source-संजय मल्होत्रा