चन्दौली में महिला के साथ छेड़खानी, बचाने गए ससुर पर कुल्हाड़ी से हमला

चन्दौली में महिला के साथ छेड़खानी, बचाने गए ससुर पर कुल्हाड़ी से हमला

पुलिस ने छेड़खानी व दलित उत्पीड़न की धारा 308 /323/ 354 /452 /504 एससी एसटी अधिनियम, नृशंसता निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज, मगर आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर 

घायल पड़ा ससुर, महिलाओं की जुटी भीड़

नौगढ़/ चन्दौली। थाना क्षेत्र के ग्राम उदितपुर सुर्रा में दलित महिला के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने छेड़खानी कर दिया। महिला ने प्रतिरोध किया तो आरोपी ने उसे सरेआम अपमानित करते हुए मारपीट किया।

 उसके चंगुल से बहु को छुड़ाने गए ससुर पर भी आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।  पुलिस ने महिला के तहरीर के आधार पर बुधवार को आरोपी के विरुद्ध छेड़खानी व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। 

सीओ नक्सल ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। महिला के श्वसुर ने बताया कि  बीते दो दिन पूर्व सोमवार की सायंकाल गांव का जसवंत पुत्र इंदल खेत में पशु चरा रहा था। बहू के मना करने पर जाति सूचक गालियां देने लगा और उसे पकड़कर जबरदस्ती भी किया। 

बहू की चीख -पुकार सुनकर छुड़ाने पहुंचे श्वसुर बद्री कोल को देखा तो वह कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा और सर पर प्रहार दिया और पैर को भी काटने का प्रयास किया और दांत टूट गया तथा हाथ,पैर में काफी गंभीर चोटें आयी।

जिससे लहूलुहान होकर बेहोश होने के बाद गिर पड़ा। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। बद्री ने अपने बहू के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध तहरीर दिया। 

पुलिस ने छेड़खानी व दलित उत्पीड़न की धारा 308 /323/ 354 /452 /504 एससी एसटी अधिनियम, नृशंसता निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। सीओ नक्सल का कहना है कि जांच विवेचना में जो तथ्य सामने आएगा उसी के हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी। नही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। 

source-अशोक कुमार जायसवाल