●मामला बढ़ता देख एडीओ पंचायत ने ग्राम प्रधान से किया जवाब-तलब, तत्कालीन सेक्रेटरी को भेजा कारण बताओ नोटिस
नौगढ़/चन्दौली। जनपद चन्दौली के नौगढ़ क्षेत्र की एक महिला ग्राम प्रधान ने पंचायत सेक्रेट्री पर अभद्रता और चेक पर दस्तखत कराकर सरकारी धनराशि को हड़पने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है। इसके खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें रही हैं।
यह मामल बढ़ता देख एडीओ पंचायत ने बुधवार को ग्राम प्रधान से जवाब तलब किया है। वहीं तत्कालीन सेक्रेटरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के मलेवर गांव की ग्राम प्रधान किरन तिवारी ने स्थानांतरित सेक्रेटरी आशीष साहनी पर आरोप लगाया है कि पंचायत भवन का निर्माण कराने के लिए मेटेरियल भुगतान का एक चेक 4.32 लाख एवं दूसरा चेक 2. 64 लाख पर दस्तखत कराने के बाद से गायब है।
महिला प्रधान ने आरोप लगाया है कि सेक्रेटरी को रात में फोन किया तो गाली गलौज करने लगा और अभद्र व्यवहार किया।
ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत नौगढ़ थाना पुलिस में करने के साथ ही खंड विकास अधिकारी समेत पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया है। उधर, सेक्रेटरी आशीष साहनी का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।
कोई गाली गलौज नहीं किया है, भुगतान से संबंधित मेटेरियल्स मौके पर गिरा दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीओ पंचायत प्रेमचंद सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान से जवाब तलब किया गया है तथा तत्कालीन सेक्रेटरी को 7 दिन में अपना स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया गया है।
पूर्व में भी रही सेकेट्री के खिलाफ कई शिकायतें
इसके पूर्व पंचायत सेक्रेटरी के विरुद्ध ग्राम प्रधान मझगावा रूपा देवी, ग्राम प्रधान गंगापुर फुलगेंद खरवार ने भी नौगढ़ थाने में तहरीर दे चुके हैं। और पंचायती राज विभाग के अधिकारी और पुलिस लीपापोती करने में जुटे हुए हैं इतना ही नहीं निलंबित करने के बाद सेक्रेटरी को बहाल करके चंदौली सदर के विभिन्न गांवों का चार्ज पकड़ा दिया गया।