कल रामगढ़ में दहाड़ेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, डीएम कैमूर ने लिया जायजा

कल रामगढ़ में दहाड़ेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, डीएम कैमूर ने लिया जायजा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, फोटो फाइल

Purvanchal News Print

दुर्गावती (कैमूर)।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी चरम सीमा पर देखी जा रही है, जहां कैमूर जिला के रामगढ़ विधानसभा में भाजपा  विधायक अशोक कुमार सिंह को फिर से विधायक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से चलकर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 अक्टूबर को रामगढ़ 
पहुंच रहे हैं। जिसके सुरक्षा को लेकर कैमूर जिला प्रशासन चाक- चौबंद व्यवस्था में लगी हुई है।
फ़ोटो-सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीएम व एसपी

कैमूर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने सोमवार को रामगढ़ हाई स्कूल के मैदान में पहुंचकर जायजा लिया जहां यूपी के मुख्यमंत्री का हेलीपैड एवं चुनावी सभा करना है कैमूर डीएम ने बताया कि 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन होने वाला है।

जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की टीम जायजा लेने रामगढ़ पहुंची है ताकि चुनावी कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई कमियां और परेशानी ना होने पाए। 

रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा